Tuesday 17 July 2012

सूने पड़े घर



हमने कहीं देखे थे
वे घर
जिनमें अब कोई नहीं रहता
खुले पड़े दरवाज़े इन्तजार थे और
सूखे हुए
पीपल के पत्ते सीढि़यों का ढाँपे हुए
न सत्कार में जुड़े हाथ नमस्कार थे
न किसी का आगमन
एक हलकी चीख़
किसी के लिए भी घर में
नहीं बन रही थी चाय
न संसार के किसी भी डाक-बक्से में कोई अपनी
चिट्ठी उस पते पर डाल रहा था
घर के बच्चे
वापस कभी न लौटने को ही
गये थे अपने बस्तों और जहाज़ों के साथ
रसोईघर एक बुझा हुआ चूल्हा था
जो साथ न ले जाया जा सका था
चुप्पी एक आवाज़ थी कमरों में बराबर
गश्त लगाती हुई
दीमकों ने निर्मित कर लिए थे
बिल और
वे
बराबर सक्रिय थीं फ़र्श पर
हमारे ठीक सामने
ठहरा हुआ था
राख जैसी हवा का डंक
हमने पाया
दरवाज़ों का बंद होना ताकि
खोल सके कोई उन्हें हमारे लिए
हमने सुनी ख़ुशी
जो हमारे आने से घर में जगी
हमने पी चाय जो निस्सन्देह बहुत स्वादिष्ट थी
चूल्हे पर उतरती हुई गर्म रोटी को सूँघा
फिर
उन दीमकों को देख कर रो पड़े
फ़र्श पर कहीं नहीं थे
जिनके बिल....

Add caption


द्वाराः-दिनेश नयाल





















 <a href="http://affiliates.tyroodr.com/ez/arlaaapokvno/"><img src="http://affiliates.tyroodr.com/42/15888/30973/" alt="" border="0"></a>

Saturday 14 July 2012

बचपन की यादे —



क्या आप इन्ही में से किसी कविता में अपना बचपन खोया हुआ देख पाते है ?


मछली जल की रानी है,
जीवन उसका पानी है।
हाथ लगाओ डर जायेगी
बाहर निकालो मर जायेगी।
************

पोशम्पा भाई पोशम्पा,
सौ रुपये की घडी चुराई।
अब तो जेल मे जाना पडेगा,
जेल की रोटी खानी पडेगी,
जेल का पानी पीना पडेगा।
डाग डाग डाग थै थैयाप्पा
************

आलू-कचालू बेटा कहाँ गये थे,
बन्दर की झोपडी मे सो रहे थे।
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,
पापा ने पैसे दिये हंस रहे थे।
**************

आज सोमवार है,
चूहे को बुखार है।
चूहा गया डाक्टर के पास,
डाक्टर ने लगायी सुई,
चूहा बोला उईईईईई।
************

झूठ बोलना पाप है,
नदी किनारे सांप है।
काली माई आयेगी,
गला काट ले जायेगी।
************

चन्दा मामा दूर के,
पूए पकाये भूर के।
आप खाएं थाली मे,
मुन्ने को दे प्याली में।
************

तितली उड़ी,
बस मे चढी।
सीट ना मिली,
तो रोने लगी।
ड्राईवर बोला, आजा मेरे पास,
तितली बोलीहट बदमाश
************

द्वारा:-दिनेश नयाल

Monday 9 July 2012

रात्रि सन्देश

एक सपना एक इच्छा है
जो आपका दिल बनाता है
आप गहरी नींद में होते है 
सपने में
आप अपने दिल के दर्द को खो देते है.

शुभ रात्रि

....दिनेश नयाल