साहित्यकार बनने से पहले साहित्य पढ़ो और सीखो..
मैं अच्छा लेखक तो नहीं अच्छा पाठक अवश्य हूँ,
शब्दों का जाल बुनना और पाठकों को आकर्शित करना अच्छा लगता है।
Saturday, 16 June 2012
रात्रि संदेश
जब कभी आप अपने हृदय के भीतर सपनेँ संजोते हैं,
उसे कभी खोने न दें क्योंकि सपनें एक छोटे बीज की तरह हैं,
जिनसे बेहतरीन कल जन्म लेता है।
एक अद्भुत सपना आज रात के लिए
शुभ रात्रि।
दि.न
No comments:
Post a Comment